स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी महत्वपूर्ण योजनाएं
नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको कुछ ऐसी योजनाओं के बारे में बताने वाला हूं जो हमारे साथ से बहुत ही संबंधित हैं
1)
– मार्च, 2014 को भारत को पोलियो मुक्त देश घोषित किया गया। पिछले कुछ दशकों में हमने गिनी कृमि रोग और टेटनस को भी खत्म किया है यह योजना बहुत ही महत्वपूर्णण है जोो हमारे लिए बहुत ही उपयोगी साबित हुई
2)*******************
– MDG के तहत हम Maternal Mortality Ratio (MMR) 130 /100000 तक लाने में सफल रहे हैं। लक्ष्य 139 का था।
– WHO वर्तमान में सरकार जीडीपी का कुल 1.13 % हेल्थ सेक्टर पर खर्च करती है जिसको बढ़ाने के प्रयास हो रहे है और हमारी सरकार जरूर ही सफल होगी
***********************
3) अभी इलाज और देखभाल का 62 % खर्च मरीज को खुद उठाने पड़ते हैं। 2030 तक इसे 45 % से भी कम करने का लक्ष्य है जिससे गरीब मरीजोंं को बहुत राहत मिलेगी
*************************
–4) भारत में 98% से अधिक स्वास्थ्य इकाईयों में दस व्यक्तियों या उससे कम लोग काम करते हैं
****************************
–5) प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) देश की 40 % ज़रूरतमंद आबादी को 1350 विषम रोग के खिलाफ सुरक्षा देती है
**************************
– 6) राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) राज्य सरकारों को वित्तीय मदद दे ग्रामीण और शहरी स्वास्थ्य क्षेत्रों को उर्जित कर रहा है
**************************
– 7) भारत में एक लाख से भी ASHA कार्यकर्तायें ज़मीन पर काम कर इस क्षेत्र की बुनियाद मजबूत कर रही हैं
****************************
– 8)अब तवज्जो इस क्षेत्र में आधुनिक तकनीक लाने पर है। इसी मार्च में टेलीमेडिसिन को कानूनी मान्यता दे दी। ये पहल कामयाब साबित हो रही है
*****************************
–9) 2025 तक सरकार, सार्वजनिक स्वास्थ्य व्यय को जीडीपी का 2.5 प्रतिशत तक बनाने पर काम कर रही है
– 2022 तक भारत का हेल्थकेयर बाज़ार 372 अरब डॉलर होने का अनुमान है
******************************
–10) दुनिया की सबसे बड़ी सरकारी स्वास्थ्य कल्याण योजना आयुष्मान भारत 23 सितम्बर, 2018 को लांच हुई इस योजना में 500000 तक की दवा हर साल मुफ्त में कर सकता है
*********************************
–11) भारत में सर्जरी की कीमत अमरीका की 1 /10 है जो अब धीरे-धीरे विकास पर है
*********************************
– 12)हमारा मेडिकल टूरिज्म बाज़ार 18% की रफ़्तार से बढ़ रहा है
**********************************
– 13)2020-21 के केंद्रीय बजट में पोषण संबंधी कार्यक्रमों के लिए 35,600 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
**********************************
– 14) 2020-21 के केंद्रीय बजट में PMJAY के लिए 69000 करोड़ रू आवंटित किये गए हैं
************************************
–15) देश में टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सरकार ने मिशन इंद्रधनुष की शुरुआत की है
************************************
-16)जुलाई 2019 तक प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) के तहत 12 करोड़ से ज़्यादा परिवारों को लाभ मिल चुका है, इस योजना में 16,085 अस्पताल शामिल हैं ( 8,059 निजी अस्पताल और 7,980 सार्वजनिक अस्पताल) । उपचार योजना में 19 आयुष पैकेज शामिल हैं
*********************************
– 17)2013 में 381 मेडिकल कॉलेज थे जो 2019 में बढ़ कर 529 हो चुके हैं
*********************************
– 18) आज देश में 19 हज़ार से ज़्यादा प्राइमरी हेल्थ सेंटर हैं। आयुष्मान भारत योजना के तहत 40 हज़ार और सेंटर बनाने की योजना है जो मरीजोंं के लिए वरदान साबित होगी
*********************************
–20) 2018 के आकड़ों के मुताबिक़ देश में 10. 41 लाख रजिस्टर्ड डॉक्टर थे
*********************************
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें