क्या हम अपने शरीर के बारे में पूरी तरह जानते हैं?

 दुनिया बहुत ही अद्भुत है जहां हमें चौक अजीबोगरीब लगने वाली चीजें कई बार दिख जाती हैं इसके अलावा ऐसी कई चीजें हैं जिसके बारे में हम आज भी अनजान हैं मगर जब बात हमारे शरीर की आती है तो हमें लगता है कि हम इसके बारे में पूरी तरह जानते हैं और ऐसा लगे भी क्यों ना क्योंकि सदियों से हम उसके साथ रहते आ रहे हैं हालांकि सच यह है कि हमारा शरीर कई रहस्यों से भरा हुआ है  उन सभी को जानना बिल्कुल आसान नहीं है ऐसी कुछ रहस्य के बारे में हम आपको बताएंगे जो बेहद विचित्र हैं

नमस्कार दोस्तों आपका हमारे हमारा स्वास्थ्य पेज बहुत-बहुत स्वागत है तो चलिए शुरू करते हैं

1) अपने आप को भूखा रखकर हम अपने दिमाग को खुद को खाने की इजाजत देते हैं जब हम भूखे होते हैं तो हमारी बॉडी की कोशिकाएं अपने



आप को जीवित रखने के लिए खुद को खाना शुरु कर देती हैं इस प्रोसेस को ऑटो फैजी के नाम से जाना जाता है शरीर के भूखे होने पर भी दिमाग का काम करना जरूरी होता है इसके लिए जब तक मुमकिन हो तब तक शरीर उसे पोषक तत्व पहुंचाता रहता है इस तरह से हमारा शरीर भूखों मरने की हालत में भी दिमाग को प्रायोरिटी देता है बॉडी को खाना न मिलने पर बॉडी में मौजूद फैट को इस्तेमाल करता है हमारे शरीर में उपस्थित कोशिकाएं अपने आप को जिंदा रखने के लिए खुद को ही खाना शुरु कर देती हैं इसी तरह ब्रेन भी अपने न्यूरॉन को खुद से तोड़कर खुद को जीवित रखने का काम करता है इसीलिए वैज्ञानिकों ने यह  बताया है कि शरीर के ज्यादा समय बुखार आने पर दिमाग खुद को खाना शुरू कर देता है इस दौरान दिमाग का आकार भी छोटा हो जाता है हालांकि भूख को खत्म करने पर और सर से तरीके से खाने पर दिमाग का आकार पहले जैसा हो जाता है एक स्टडी के अनुसार आदमी और औरत का दिमाग इस अवस्था में अलग-अलग कार्य करते हैं शरीर के भूखे रहने के दौरान आदमी का दिमाग औरत के दिमाग के मुकाबले खुद को ज्यादा जल्दी से खाता है

2) लंबा महसूस करने के लिए अपने हाइट को सुबह-सबह आप नापिए

और सप्तम इंसान पूरे दिन के मुकाबले सुबह 1 सेंटीमीटर तक लंबा होता है पर आखिर ऐसा होता क्यों है? इस बात का पूरा श्रेय हमारे वैज्ञानिकों को जाता है जो सुबह और शाम में अलग-अलग तरीकों से कार्य करता है हमारे शरीर की रीड की हड्डी का इसमें सबसे बड़ा हाथ होता है जिसकी मदद से हम बैठते चलते या खड़े होते हैं रीढ़ की हड्डियों के बीच में खाली स्थान होता है रात को सो कर जब हम सुबह उठते हैं तो हमारा शरीर एकदम आराम की अवस्था में होता है जिससे हमारी हाइट 1 सेंटीमीटर तक बढ़ जाती है इसके विपरीत दोपहर और शाम में हमारी शरीर लगातार गति में रहती है हमारी वजन के साथ लगातार होने वाली गतिविधियों से रीढ़ की हड्डियों के बीच का गैप सिकुड़ जाता है जिसे हमारी शाम तक हाइट कम हो जाती है


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी महत्वपूर्ण योजनाएं

सुबह उठकर कौन सा व्यायाम करना चाहिए

कब्ज से छुटकारा कैसे पाएं